मुंबई, 26 सितम्बर, (वीएनआई) बॉलीवुड में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से धमाल मचाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
तनुश्री दत्ता ने निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में 10 साल पहले अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर एक फिल्म के सेट पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। तनुश्री दत्ता ने बताया कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनसे बद्तमीजी की थी। नाना पाटेकर उनका हाथ पकड़कर खींचने लगते थे, उन्हें डांस सिखाने लगते थे। तनुश्री ने बताया कि पाटेकर ने मेकर्स से गाने में उनके साथ एक इंटीमेट स्टेप की भी डिमांड की थी। तनुश्री ने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग जानते हैं कि नाना का व्यवहार महिलाओं के प्रति कैसा है और वह कितनी बदतमीजी के साथ महिलाओं से पेश आते हैं। यह इंडस्ट्री में दबे लफ्जों में सबको पता है कि एक्ट्रेसेस के साथ उसने मारपीट और छेड़छाड़ की है। उसका रवैया और बर्ताव हमेशा लड़कियों की तरफ बर्ताव खराब रहा है। लेकिन किसी ने भी उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं की। साथ ही तनुश्री ने नाना पाटेकर पर राजनीतिक पार्टी बुलाने का भी आरोप लगाया।
गौरतलब है तनुश्री ने साल 2008 में भी नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और अब 10 साल बाद वो एक बार फिर सामने आई हैं। वहीं नाना पाटेकर ने साल 2008 में तनुश्री के आरोपों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था। उन्होंने कहा था, 'तनुश्री मेरी बेटी की उम्र की है और मुझे नहीं मालूम की उसने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा। मैं पिछले 35 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और किसी ने मेरे बारे में ऐसी बातें नहीं कहीं।' वहीं तनुश्री की बात करे तो साल 2003 में उन्होंने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था और उसके बाद उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया, जो काफी हिट रही। तनुश्री 'ढोल', 'स्पीड', 'रिस्क', 'सास बहू और सेंसेक्स' और आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं।
No comments found. Be a first comment here!