मुंबई, 28 जनवरी (वीएनआई)| दक्षिण सिनेमा से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया एक विज्ञापन में दक्षिण भारतीय शाही अंदाज में नजर आने को तैयार है, उन्होंने कहा कि शादी अंदाज ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है।
अभिनेत्री दक्षिण भारतीय टेक्सटाइल ब्रांड, 'पॉथीज' का प्रचार करेंगी। इसके विज्ञापन में वह दक्षिण भारतीय शाही अंदाज में दिखाई देंगी। फैशन डिजाइनर निष्का लुल्ला ने तमन्ना की लुक तैयार की है। लुल्ला को यह पूरा लुक तैयार होने में दो महीने लगे। डिजाइनर ने कहा, मैंने दक्षिण भारतीय शाही अंदाज पर काफी शोध किया और यह पूरा लुक उसी से प्रेरित है।
तमन्ना ने कहा, मैं इससे पहले केवल 'बाहुबली' में ही शाही अंदाज में नजर आई थी। इस बार मैं एक विज्ञापन की शूटिंग में शाही अंदाज में दिखूंगी और निष्का ने जिस प्रकार मेरा पूरा लुक तैयार किया है उससे मैं काफी प्रभावित हूं। उन्होंने कहा, शाही अंदाज एक ऐसी चीज है, जिसने मुझे काफी हद तक आकर्षित किया है। मैं हमेशा से ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी।
No comments found. Be a first comment here!