नई दिल्ली, 21 अगस्त (वीएनआई)| बॉलीवुड फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का सीक्वल बने और कोई नया निर्देशक इसे ताजा परिप्रेक्ष्य में बनाए। 1987 में आई शेखर कपूर निर्देशित फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक का सफर तय किया है।
एक बातचीत में शेखर ने कहा, मुझे लगता है कि कोई अन्य इसे जरूर बनाएगा..(निर्माता) बोनी कपूर और (अभिनेता) अनिल कपूर इस बारे में बात कर रहे थे। मुझे लगता है कि इस फिल्म के सीक्वल के लिए एक नया निर्देशक होना चाहिए, जिसका परिप्रेक्ष्य अलग होगा। शेखर ने कहा कि उन्हें इस बात को जानकर काफी हैरानी होती है, जब लोग उनके पास आकर कहते हैं कि 'सर जी मिस्टर इंडिया बनाते हैं, तीन सप्ताह में 300 करोड़ रुपये कमा लेगी।'
निर्देशक ने कहा, इस पर मेरा जवाब होता है कि क्या बात कर रहे हो? पिक्चर 30 साल तक चली है और आप तीन सप्ताह की बात कर रहे हो! उन्होंने कहा, मैं नहीं समझ पाता हूं कि वे क्या बातें कर रहे हैं। मुझे लगता है कि (फिल्म निर्माण का) पूरा स्वरूप ही बदल गया है। हम फिल्म बनाते थे यह सोचकर कि यह जितना लंबी चल सकती है, उतना चले। मैं नहीं जानता कि मैं कैसे कोई ऐसी फिल्म बनाऊं जो तीन या चार हफ्ते चले। इसलिए मुझे सच में लगता है कि इस फिल्म को किसी और को बनाना चाहिए। वर्तमान में शेखर अपनी फिल्म 'लिटिल ड्रैगन' के साथ व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि उनका सबसे बड़ा सपना श्रीकृष्ण पर फिल्म बनाने का है।
No comments found. Be a first comment here!