मुंबई, 18 जुलाई, (वीएनआई) बॉलिवुड अभिनेता रणबीर कपूर का मानना है कि उनकी पर्सनैलिटी माचो हीरो वाली नहीं है, इसलिए वह ऐसी फिल्मों का चुनाव सोच-समझ कर करते हैं, जिसमें उनका किरदार ज्यादा माचो न हो।
रणबीर कपूर ने कहा, 'ईमानदारी से सच बताऊं तो मुझे नहीं लगता कि मैं माचो हीरो बन सकता हूं। मेरी पर्सनैलिटी माचो वाली नहीं है। सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार में माचो वाली बात खूब है। मैं जब भी कोई कहानी सुनता हूं तो यह ध्यान रखता हूं कि वह कैरक्टर माचो-लेस हो। उन्होंने आगे कहा, 'मैं नहीं मानता कि दर्शकों को 50 गुंडों की पिटाई करने वाला माचो हीरो ज्यादा पसंद आता है। मेरे हिसाब से दर्शकों को जोड़ने वाली सबसे बड़ी चीज कहानी होती है।'
रणबीर ने फिल्मों और किरदारों को लेकर अपनी पसंद बताते हुए कहा, 'मुझे किसी ऐसी कहानी में काम करना उबाऊ लगता है, जिसमें हर दिन घर से स्टूडियो जाकर कुछ अच्छे-अच्छे डायलॉग बोलने हो और पेड़ों के इर्द-गिर्द रोमांस करना और नाचना हो। मुझे स्क्रिप्ट का वह हिस्सा बहुत पसंद है जो ट्रैजिक से भरपूर हो। मतलब रॉकस्टार का किरदार मुझे ये जवानी है दीवानी के कैरक्टर से ज्यादा पसंद है और वह मुश्किल भी ज्यादा था। गौरतलब है रणबीर कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। संजय दत्त की इस बायॉपिक का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में रणबीर के अलावा मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, परेश रावल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
No comments found. Be a first comment here!