मुंबई, 12 नवंबर, (वीएनआई) सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर लंग इन्फेक्शन की गंभीर समस्या के कारण उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया था।
लता मंगेशकर को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें सोमवार सुबह 1.30 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। उनकी मेडिकल कंडिशन देखते हुए इसके बाद दिन में आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अब डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर हैं।
गौरतलब है लता मंगेशकर भारत के दिग्गज गायकों में से एक हैं और उन्होंने हजार से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 36 रिजनल भाषाओं और विदेशी भाषाओं में भी गाने गाए हैं। उन्हें दादासाहब फाल्के, भारत रत्न, 3 नैशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!