मुंबई, 11 जून, (वीएनआई) भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उनके क्रिकेट प्रशंसक द्वारा उन्हें दी जा रही बधाई के बीच युवराज सिंह की कथित पूर्व प्रेमिका किम शर्मा ने भी ट्वीट कर युवराज सिंह को बधाई दी है।
किम शर्मा ने ट्विटर पर ट्वी लिखा कि युवराज सिंह आप जबरदस्त खेले, आपके लिए खड़े होकर सम्मान, आपने खेल में कई ना भूलने वाले पल दिए। उम्मीद करती हूं कि आपके जीवन की अगली पारी भी हेजल कीच के साथ जबरदस्त हो। वहीं युवराज सिंह को ना सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि फिल्मी दुनिया से भी लोग उनको बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं। जबकि युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने भी ट्वीट करके लिखा कि और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया। आप पर गर्व है, अब अगले चैप्टर की ओर, लव यू युवराज।
गौरतलब है 2011 के विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अपने कैरियर शुरुआत 2000 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी से की थी। युवराज ने आखिरी टेस्ट मैच 2012 में टीम इंडिया के लिए खेला था। वहीं आखिरी वनडे मैंच युवराज सिंह ने 2017 में खेला था युवराज सिंह ने 2011 के विश्वकप में शानदार पारियां खेली थी।
No comments found. Be a first comment here!