मुंबई, 5 नवंबर (वीएनआई)| अपनी भक्तिभाव के लिए पहचानी जाने वाली सूफी गायिका हर्षदीप कौर ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर गीत 'सतनाम वाहेगुरु जी' लॉन्च किया।
हर्षदीप ने अपने बयान में कहा, सतनाम वाहेगुरु एक आध्यात्मिक चिंतन वाला गीत है, जहां मैं कुछ मधुर धुनों के साथ सहज रूप से सतनाम जी वाहेगुरु का जाप कर रही हूं। इसका संगीत बेहद सुकून देनेवाला है। उनका यह गीत व प्रार्थना सर्वशक्तिमान ईश्वर को समर्पित है। हर्षदीप ने कहा, मैं हमेशा से उनकी आभारी रही हूं। प्रकृति एक ऐसा माध्यम है जिसमें ईश्वर ने खुद को मानवता के सामने प्रकट किया है। ईश्वर ब्रह्मांड के हर कण में मौजूद हैं।
No comments found. Be a first comment here!