मुंबई, 17 सितम्बर (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, अनुपम खेर और फिल्मकार मधुर भंडारकर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 67वें जन्मदिन पर बधाई दी।
अनुपम खेर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की बधाई। आप आने वाले वर्षों में ईमानदारी, निस्वार्थ भाव और कड़ी मेहनत के साथ हमारे देश का नेतृत्व करते रहें, जय हो।
अनिल कपूर ने कहा, "एक नेता वह होता है जो रास्ता जानता है, उस रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता है। भारत को महानता की ओर प्रेरित करने वाली शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।
एकता कपूर ने कहा, उत्कृष्ट प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई।
भूमि पेडनेकर ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
कैलाश खेर ने कहा, हमारे देश की सबसे शानदार शख्सियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं और प्रार्थना।
No comments found. Be a first comment here!