जयपुर 2 जनवरी (वीएनआई)जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (जिफ़) का आठवां संस्करण आज शुरू हो रहा है. फ़िल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा इसका उद्घाटन करेंगे.
चार दिवसीय महोत्सव की शुरुआत इरफ़ान ख़ान अभिनीत 'पीकू' से होगी और समापन 'सांकल' से होगा.पाकिस्तान की मंटो फिल्मों का प्रदर्शन ओपनिंग सेरेमनी के बाद होगा।
इस बार का यह महोत्सव लेखकों को समर्पित किया गया है. समारोह में भारत सहित 35 देशों की 152 फ़िल्में दिखाई जाएंगी. महोत्सव में 30 फीचर फिल्में, 17 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, 16 डॉक्यूमेंट्री फिल्में, 15 एनिमेशन शॉर्ट फिल्में, 60 शॉर्ट फिक्शन फिल्में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ रोजाना वर्कशॉप और सेमिनरास भी आयोजित होंगे।
जिफ में भारत से सुभाष कपूर, अंजुम रजबअली, राकेश अंदानिया, निरंजन थाड़े, डॉ. बीजू, जी बीजु मोहन, चंद्रशेखर और राजस्थान से गजेन्द्र श्रोत्रिय, डॉ.दुष्यंत, विभूति पाण्डे, विवेक शर्मा समेत विदेश से बिलाल ताहेरी (ईरान से) मोहम्मद हिस्सम (यूक्रेन) से मार्टिन रोहे (जर्मनी से) इम्मानुएल तीनबौम (नीदरलैंड) फिल्में शामिल की गई है।