नयी दिल्ली 13/2/2018(सुनील कुमार -वीएनआई) निर्देशक लेख टंडन का जन्म 13 फरवरी 1929 को लाहौर में हुआ व् निधन 15 अक्टूबर 2017 को मुंबई में हुआ उन्होंने ‘आम्रपाली’ , ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ , "अगर तुम न होते", “प्रोफेसर” ,”प्रिंस” समेत बहुत सी फिल्मों व् टीवी सीरियल्स का निर्देशन किया
टंडन को शाहरुख खान जैसे कलाकार की खोज का श्रेय भी जाता है. उन्होंने 1988 में अपने टीवी धारावाहिक ‘दिल दरिया’ में शाहरुख को लिया था. उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘फरमान’ का भी निर्देशन किया था जो 90 के दशक के शुरू में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था.
No comments found. Be a first comment here!