नई दिल्ली, 02 अगस्त (विश्वास, वीएनआई) हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना दूसरा जन्मदिन मना रहे है, अमिताभ ने ट्विटर के जरिये अपनी याद ताज़ा करते हुए अपने प्रशंसकों का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया।
अमिताभ बच्चन ने बीती शनिवार रात को अपने ट्वीट में कहा "2 अगस्त को मेरे पुनर्जन्म के सम्बन्ध में मेरे लिए प्रार्थना करने और शुभ कामनाये देने वाले सभी लोगो का मैं हाथ जोड़कर आभार प्रकट करता हूँ।"
महानायक ने इससे पहले अपने ट्वीट में एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि "2 अगस्त 1982 को कुली की दुर्घटना के बाद में जिन्दा हुआ, जब मैं घर लौट रहा था तो पहली बार अपनी पिता की आँखों में आँसू देखा"।
26 जुलाई 1982 में निर्देशक मनमोहन देसाई की फिल्म कुली में पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में अमिताभ को चोट लग गई थी। जिसके बाद वह कई दिन तक अस्पताल में रहे और उनके स्वस्थ होने के लिए देश भर में उनके प्रशंसकों ने उनके लिए प्रार्थना और दुआएं की।ठीक होने के बाद अमिताभ ने फिल्म की अधूरी शूटिंग पूरी की और यह फिल्म वर्ष 1983 को रिलीज हुई।
2 अगस्त 1982 को अमिताभ जब ठीक होकर घर लौटे तो तब से हर वर्ष अमिताभ और उनके प्रशंसक इस दिन को अमिताभ के दूसरे जन्मदिन के रूप में मनाते है।
2 अगस्त 1982 को अमिताभ जब ठीक होकर घर लौटे तो तब से हर वर्ष अमिताभ और उनके प्रशंसक इस दिन को अमिताभ के दूसरे जन्मदिन के रूप में मनाते है।