'डर को अपनी ताकत बनाने के लिये' अमरीका मे जलते कोयलो पर चलने वालो ने जला लिये पॉव

By Shobhna Jain | Posted on 25th Jun 2016 | गजब दुनिया
altimg
डलास,अमरीका,25 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई) 'डर को अपनी ताकत बनाओ' की एक मुहिम के तहत एक मोटीवेशनल गुरू के कहने पर लोग यहा जलते हुए कोयलो पर चले और तीस लोगो को पैर जल जाने पर ईलाज कराना पड़ा, इनमे से पॉच को तो अस्पताल मे भरती कराना पड़ा. मीडिया रिपोर्टो के अनुसार वे मोटीवेशनल गुरू टॉनी रॉबिन्सन ने यहा एक कार्यशाला आयोजित की जिसका विषय था अपने अंदर की ताकत पहचानो. इसी कार्यक्रम के तहत इन लोगो को गर्म जलते हुए कोयलो के उपर चलना था. इस विशेष सत्र का नाम दिया गया ' डर को अपनी ताकत बनाओ" आयोजको का कहना था कि जब आप इस सत्र मे हिस्सा लेंगे तो आप को लगेगा कि और जिसे आप अब तक नामुमकिन मानते थे वह काम आप करने लगेंगे तो निश्चय ही इससे आप अपने जीवन की अन्य अग्नियो पर भी आसानी से विजय पा लेंगे.एक आयोजक ने कहा कि पीछले ३५ वर्षो से हम यह कार्यक्रम करते है,दरअसल कुछ लोगो को जलते हुए कोयलो पर चलने मे तकलीफ जरूर होती है, लेकि हम उनकी देखभाल के लिये समुचित इंतजाम भी रखते है. इस कार्यक्रम मे लगभग 7000 लोग आग पर चले.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन : mukesh
Posted on 27th Aug 2019
रंग
Posted on 14th Mar 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india