Thursday November 08, 2018, 12:18:00
नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली सरकार में जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर और एक अन्य शख्स को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई ने जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर जितेंद्र जून और दिनेश खुराना को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों को रंगे हाथों 6 लाख रु का लेन-देन करते हुए गिरफ्तार किया। एक जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि जीएसटी बिभाग की टीम ने करोल बाग के एक फर्म पर छापेमारी की थी।