admin ,Vniindia.com | Monday April 16, 2018, 04:56:04 | Visits: 27
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (वीएनआई)| देश की मार्च महीने की थोक मूल्य आधारित महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) में फरवरी के मुकाबले मामूली गिरावट आई है।
मार्च में थोक महंगाई दर 2.47 फीसदी रही है। वहीं, फरवरी 2018 में यह दर 2.48 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2017 में डब्ल्यूपीआई महंगाई दर इससे दोगुनी से भी अधिक 5.11 फीसदी थी।