admin ,Vniindia.com | Wednesday September 27, 2017, 10:24:27 | Visits: 381
भुवनेश्वर, 27 सितम्बर (वीएनआई)| ओडिशा के एक वन क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। इनमें एक महिला भी शामिल है। अधिकारियों ने आज बताया कि यह मुठभेड़ बरगढ़ जिले के सालेपाली के जंगलों में मंगलवार शाम को हुई।
पुलिस महानिदेशक आर.पी शर्मा ने कहा, "सालेपाली में ओडिशा पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। अधिकारी ने साथ ही कहा कि जंगलों में तलाशी अभियान अब भी जारी है। हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वे वर्दी में थे।