admin ,Vniindia.com | Wednesday November 21, 2018, 01:35:00 | Visits: 75
हैदराबाद, 21 नवंबर, (वीएनआई) तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के शंकरापल्ली ब्लॉक के करीब आज एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसे में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।
गौरतलब है कि एक प्राइवेट जेट ने राजीव गांधी एविएशन एकेडमी से टेकऑफ किया था। घटना के समय 25 वर्ष के भास्कर भूषण एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे। उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। कहा जा रहा है क्रैश किन्हीं तकनीकी वजहों से हुआ।