admin ,Vniindia.com | Friday October 12, 2018, 09:38:00 | Visits: 65
मुंबई, 12 अक्टूबर (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज तेजी असर देखा जा रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 518.76 अंकों की तेजी के साथ 34,519.91 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 170.60 अंकों की तेजी के साथ 10,405.25 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 290.77 अंकों की तेजी के साथ 34,291.92 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 96.90 अंकों की तेजी के साथ 10,331.55 पर खुला।