admin ,Vniindia.com | Thursday May 31, 2018, 02:26:00 | Visits: 240
लखनऊ, 31 मई (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार अवनी सिंह को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नईमुल हसन से हार का सामना करना पड़ा।
समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने 6,211 वोटों के अंतर से आज नूरपुर विधानसभा सीट जीत ली। इस सीट से भाजपा के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के फरवरी में सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी था। इस सीट पर सोमवार को चुनाव हुए थे।