admin ,Vniindia.com | Thursday November 16, 2017, 12:03:00 | Visits: 152
मुंबई, 16 नवंबर (वीएनआई)| टीवी हास्य कलाकार और अभिनेता कीकू शारदा का कहना है कि वह ऐसा काम चाहते हैं, जो मजेदार हो। उन्हें उबाऊ काम करने में दिलचस्पी नहीं है।
कीकू ने कहा, मैं वहां काम करना चाहता हूं जहां मुझे आनंद मिले। मैं ऐसा काम करना नहीं चाहता जहां मेरा दिन उबाऊ रहे, कॉमेडी से आपको ऊबने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा, आपका दिन मजे में बीतना चाहिए और आपको काम का आनंद मिलना चाहिए। अगर मुझे हास्य किरदार न चुनने का विकल्प दिया गया तो मैं फिल्मों में अन्य भूमिकाओं की तलाश करूंगा। कीकू अनंग देसाई के शो 'पार्टनर-ट्रबल हो गई डबल' में पुलिस अधिकारी मानव अनंग देसाई की भूमिका में नजर आएंगे। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा।