admin ,Vniindia.com | Friday September 07, 2018, 01:15:00 | Visits: 61
नई दिल्ली, 07 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा से उनकी खुद की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इन दिनों अपनी दुर्लभ कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं, दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने यात्रा की तस्वीरों को ट्वीट किया था और अब उनकी खुद की तस्वीर सामने आई हैं। जिसमे राहुल गांधी टोपी, चश्मा, जींस, जैकेट पहने दिख रहे हैं, उनके साथ एक और व्यक्ति भी तस्वीर में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लेखक साध्वी खोसला ने यह तस्वीर साझा की है।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा।