admin ,Vniindia.com | Saturday August 11, 2018, 12:25:00 | Visits: 142
मुंबई, 11 अगस्त, (वीएनआई) बॉलीवुड में अपनी अदाओं से लोगो पर राज करने वाली अभिनेत्री जैकलिन भी अपनी मां के साथ आजकल यूरोप छुट्टियां बिता रही है। वह अपना 33वां बर्थडे भी अपने परिवार के साथ यहीं मनाने वाली हैं। जिसमे कुछ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे।
जैकलिन ने बातचीत में बताया कि इस टूर पर वह सब करने वाली हैं जो उनको पसंद है। खाने-पीने से लेकर शॉपिंग, और नई-नई जगहों पर घूमने से लेकर सब कुछ। उन्होंने बताया, अभी तक पूरा साल काफी हैक्टिक रहा। मुझे खुशी है कि अब मैं अपने और अपने परिवार के लिए वक्त निकाल पाई और अब मैं अपने इस खास दिन को परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगी।
जैकलिन ने इस साल के यादगार अनुभव के बारे में बताया 'जुड़वां 2' और 'रेस 3' और उनके अपने फैशन ब्रांड की लॉन्चिंग उनके लिए यादगार रहीं। उन्होंने आगे बताया, 'मुझे कुछ चीजों से बहुत लगाव है और उनमें से एक है पियानो बजाना, हॉर्सराइडिंग और कुकिंग। ये सब करने के लिए मैं कुछ दिन के लिए काम से भी छुट्टी ले लेती हूं। मैं उर्दू भी सीखना चाहती हूं। यह भाषा बहुत ही खूबसूरत है। जब भी मैं इस भाषा के कुछ अच्छे शब्द सुनती हूं तो उसे लिख लेती हूं। और फिर इन्हें अपनी बातचीत में इस्तेमाल करने की कोशिश करती हूं।'