admin ,Vniindia.com | Wednesday November 15, 2017, 03:33:57 | Visits: 154
नई दिल्ली, 15 नवंबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ मिलकर आज शाम गुजरात विधासभा के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया, गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लेने के लिए आज (बुधवार) शाम पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी (सीईसी) की बैठक होगी।
गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मतदान दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को संपन्न होगा। गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। गुजरात में प्रथम चरण में प्रदेश के 19 जिलों के 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। बाकी 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।