admin ,Vniindia.com | Tuesday July 25, 2017, 02:48:00 | Visits: 122
दमिश्क, 25 जुलाई (वीएनआई)| अमेरिकी नेतृत्व में सीरिया के रक्का शहर में आईएस द्वारा संचालित जेल पर किए गए हवाई हमले में करीब 30 नागरिक मारे गए।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नेतृत्व में यह हमले सोमवार को जेल पर किए गए, जहां आईएस द्वारा नागरिकों को बंदी बनाकर रखा गया था। इस हमले से कुछ घंटों पहले ही अमेरिकी गठबंधन ने दीयर अल-जौर के मायादीन शहर पर हमला किया, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई।